रावलपिंडी, 27 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान की संघीय सरकार के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए उसकी सेना की जनसंपर्क शाखा 'इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने भी अब कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है। पहले की तरह उसने इसके लिए भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान हर मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहेगा।
आईएसपीआर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने आज संवाददाता सम्मेलन में मुल्क में जारी आतंकवाद विरोधी अभियान की सफलता की चर्चा करते हुए लगे हाथ भारत का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने क्षेत्रीय तनाव पर चर्चा की। चौधरी ने कहा कि भारत के किसी भी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान की सेना की पूरी तैयारी है। उन्होंने भारत के जम्मू-कश्मीर में कश्मीरियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसकी निंदा की।
उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर को हिंसा का केंद्र बना दिया है। वहां अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन हो रहा है। पाकिस्तान कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्हें कानूनी, राजनयिक और नैतिक समर्थन प्रदान करना जारी रखेगा।
आईएसपीआर मुख्यालय में हुए इस संवाददाता सम्मेलन में महानिदेशक चौधरी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सशस्त्र बलों को पिछले पांच वर्ष की तुलना में इस वर्ष सबसे अधिक सफलता मिली है। आतंकवादियों के खिलाफ 59,779 से अधिक खुफिया-आधारित ऑपरेशन चलाए गए। इस दौरान 925 आतंकवादी मारे गए। चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान की सेना और पुलिस आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिदिन 169 से अधिक अभियान चला रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद