कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों ने पकड़ा एक पाकिस्तानी घुसपैठिया
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

कठुआ, 20 मार्च (हि.स.)। जम्मू संभाग के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने बुधवार देर रात हीरानगर सेक्टर में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी।संदिग्ध को हिरासत में लेने से पहले सुरक्षाबलों ने कुछ चेतावनी राउंड भी फायर किए। घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के चिनिओट तहसील के गफूराबाद निवासी कादिर बख्श के रूप में हुई है। आगे की जांच जारी है।------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह