सिरसा: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गांव नेजियाखेड़ा में लगाया मेगा कैंप
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

अधिवक्ताओं ने दी कानूनी जानकारीसिरसा, 4 मार्च (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव नेजियाखेड़ा में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर आमजन को अपने विभागों द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। मंगलवार को सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कैंप में अपने विभागों से संबंधित कार्य जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बनाना, सौर ऊर्जा के बारे में बताना, बिजली विभाग से संबंधित शिकायतों का निदान करना, नागरिक अस्पताल की टीम द्वारा स्वास्थ्य की जांच करना व वन विभाग द्वारा पौधों को वितरित करना इत्यादि कार्य किए।
कैंप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हेल्प डेस्क भी लगाया गया, जिसमें अधिवक्ता सुनीता शर्मा, रामबीर सिंह पिपल व एलएडी एसीसटेंट देवेंद्र कौर व जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गौरव शर्मा ने वहां मौजूद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में बताया। उन्होंने आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी। अधिवक्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय व परमानेंट लोक अदालत की कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा ग्रामीणों व स्कूली बच्चों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया तथा वहां उपस्थित लोगों को पौधे भी वितरित किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar