पलवल:सेना के जवान की झांसी में मौत, राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

पलवल, 12 मार्च (हि.स.)। झांसी के बबीना कैंट में तैनात सेना के जवान देवेंद्र तेवतिया की हार्ट अटैक से मौत हो गई। देवेंद्र पलवल जिले के अलावलपुर गांव के निवासी थे और पिछले 18 वर्षों से सेना में देश की सेवा कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान देवेंद्र को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह शहीद हो गए। हेडक्वार्टर से सूचना मिलने के बाद उनके परिजन झांसी पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर पलवल लाया गया।
बुधवार को सेना के वाहन से देवेंद्र का शव पलवल शहर थाने लाया गया, जहां से एक बटालियन के जवानों द्वारा उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अलावलपुर भेजा गया। गाड़ियों का काफिला आगरा चौक होते हुए अलावलपुर गांव पहुंचा। देवेंद्र तेवतिया की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग