पलवल: फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने वाला बीएसएफ कांस्टेबल बर्खास्त

पलवल, 6 मार्च (हि.स.)। पलवल में बीएसएफ की 132 बटालियन खगड़ा कैंप किशनगंज में तैनात एक कांस्टेबल को फर्जी ट्रेड सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। मामले को लेकर होडल थाना पुलिस ने शून्य एफआईआर दर्ज की है और एसपी के निर्देश पर केस को किशनगंज भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कमांडेंट धनंजय मिश्रा ने यह कार्रवाई की। कांस्टेबल भीमसेन ने भर्ती के समय फर्जी प्रमाणपत्र जमा किया था। वाटर मैनेजमेंट प्लबिंग स्किल काउंसिल नई दिल्ली से जांच में पता चला कि यह सर्टिफिकेट उनके कार्यालय से जारी नहीं किया गया था। इस पर मौजूद हस्ताक्षर भी किसी अधिकृत अधिकारी के नहीं थे।

बीएसएफ ने कांस्टेबल को नियम 17 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया। उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया। कॉन्स्टेबल को कोई पेंशन लाभ नहीं मिलेगा। उनके बकाया भुगतान से देनदारियों की वसूली के आदेश दिए गए हैं। कमांडेंट ने स्वास्थ्य कार्ड, बीएसएफ पहचान पत्र और आयुष्मान कार्ड वापस लेने के भी निर्देश दिए हैं। होडल थाना पुलिस ने मामले में शून्य एफआईआर दर्ज की है। चूंकि मामला किशनगंज (बिहार) का है, इसलिए एसपी पलवल के निर्देश पर केस को आगे की कार्रवाई के लिए किशनगंज भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर