पलवल में अवैध नशा मुक्त केंद्र का भंडाफोड़, दो कमरों में मिले 42 मरीज

पलवल, 10 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में अवैध तौर पर चल रहे एक नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ हुआ है। सीएम विंडो पर शिकायत के बाद सीएमओ डॉ. जय भगवान जाटान की टीम ने बामनीखेड़ा के पास स्थित इस केंद्र पर छापेमारी की। जांच में यहां 2 छोटे कमरों में 42 मरीजों को रखा गया था। पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बामनीखेड़ा के पास चल रहे नशा मुक्ति केंद्र की जांच में पता चला कि केंद्र बिना किसी पंजीकरण और आवश्यक सुविधाओं के चल रहा था। यहां 42 मरीजों को दो छोटे कमरों में बंद रखा गया था। केंद्र में न तो कोई बोर्ड लगा था और न ही मरीजों का कोई रिकॉर्ड रखा गया था। इलाज के लिए न तो फिजिशियन थे और न ही मनोचिकित्सक। छापेमारी के समय रिसेप्शन रूम में दो व्यक्ति सो रहे थे। उन्होंने अपना नाम जसवीर (पंचवटी कॉलोनी पलवल) और गुरुविंदर (बुखारपुर, फरीदाबाद) बताया। बिल्डिंग मालिक राजेश कुमार, जो ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य हैं, ने कहा कि उन्हें नशा मुक्ति केंद्र के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

केंद्र में मरीजों से ली जाने वाली फीस, इलाज शुल्क और दवाइयों के रेट का कोई बोर्ड भी नहीं लगा था। केंद्र पर एक नाबालिग 12 वर्षीय लड़का भी बंद मिला। नशा मुक्ति केंद्र पर बंद 42 मरीजों के लिए मात्र एक शौचालय था। नशा मुक्ति केंद्र के अंदर अमरपुर गांव निवासी पुरषोतम घायल अवस्था में मिला, जिसको मेडिकल के लिए भेजा तो उसको कई चोटें लगी हुई थी।

जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टर सूबे सिंह की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। दयालपुर गांव निवासी अजब सिंह हुड्डा द्वारा चलाए जा रहे इस केंद्र के संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसके संबंध में सदर थाना पुलिस ने डॉ. सूबे सिंह की शिकायत पर अजब सिंह हुड्डा, जसवीर व गुरविंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर