पलवल : घर से लाखों की नकदी और जेवर चोरी

पलवल, 8 मार्च (हि.स.)। पलवल की भाटिया कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रूपये की नकदी और कीमती जेवरात चुरा लिए। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार घटना के समय मकान मालिक देवेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम में रिश्तेदारी में गए हुए थे। चोरों ने मकान की छत पर लगे जाल को हटा कर घर में प्रवेश किया और वहां से करीब एक लाख 35 हजार रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, चेन, टॉप्स, अंगूठी और चांदी की पाजेब चोरी कर ली। चोरी की जानकारी सुबह पड़ोसियों को लगी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि बेटा नोएडा में नौकरी करता है और बेटी ओमेक्स सिटी में रहती है। वारदात के समय घर में कोई नहीं था। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और फोटो खींचे।

थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश ने शनिवार को बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, चोरों की तलाश जारी है। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना देने में मदद करें ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर