पलवल : प्रतिमा स्थापना और मंदिर विवाद पर चर्चा, बैठक में शिक्षा पर फोकस
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

पलवल, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के होडल के गढ़ी रोड स्थित परशुराम भवन में ब्राह्मण समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। साेमवार काे शिक्षाविद् देवी प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन समिति अध्यक्ष बिजेंद्र वशिष्ठ ने किया। बैठक में डॉ. प्रद्युमन लाल व्यास ने समाज के बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से बच्चों को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। समाज के सदस्यों ने कुरुक्षेत्र में हाल ही में हुए हवन यज्ञ के दौरान हुई अभद्रता और फायरिंग की घटना की निंदा की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। शेष साई गांव स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुद्दे पर ब्राह्मण समाज जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपेगा।
समिति अध्यक्ष ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय तृतीया पर भवन में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा ने शेष साई मंदिर के पुजारी गोस्वामी समाज को आश्वस्त किया कि खेल मंत्री गौरव गौतम और समूचा ब्राह्मण समाज उनके साथ है। इस मामले में शीघ्र ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा। बैठक का शुभारंभ समिति के सदस्यों ने भगवान परशुराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान परशुराम भवन में प्रतिमा स्थापना और अधूरे भवन निर्माण को पूरा करने पर भी चर्चा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग