पलवल : शादी समारोह में युवक को मारी गोली

पलवल, 3 मार्च (हि.स.)। पलवल में एक युवक को दोस्त की बहन की शादी में गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव सौंध की है। घायल युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। वह बिछौर का रहने वाला है और गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। वारदात के बाद पुलिस छानबीन में लगी है।

घायल युवक के मामा संजीव कुमार ने बताया कि आकाश कुछ दिनों से सौंध गांव में उनके पास रह रहा था। वह अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आया था। रविवार को सुबह के समय वह अपने दोस्त सुनील के घर पर था। इसी दौरान नीरज का फोन आया कि आकाश को गोली लग गई है। मुंडकटी थाना प्रभारी रेणू शेखावत ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सौंध गांव निवासी संजीव कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बड़ा भांजा आकाश गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता और वहीं रहता है। गांव सौंध में आकाश के दोस्त की बहन की शादी थी तो वह शादी में आया हुआ था। वह सुबह करीब दस बजे अपने दोस्त सुनील के घर था, उसी दौरान उसके पास नीरज का फोन आया कि आकाश को सुनील के घर के बाहर गोली लग गई है। वह जब वहां पहुंचा तो पता चला की सौंध गांव निवासी सुमित ने आकाश को गोली मारी है। आकाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर