बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में अलवर में निकाली जनाक्रोश रैली
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
अलवर , 5 दिसंबर (हि.स.)। सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ रैली निकालकर आक्रोश प्रदर्शन किया। रैली में शामिल हिंदू संगठन के लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। आक्रोषित लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। वही प्रदर्शन में शामिल हिंदू संगठन से जुड़े लोगों की मांग है कि केंद्र सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले। वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर वहां की सरकार से बात करे। वही केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका को बढ़ाते हुए बांग्लादेश पर दबाव बनवाए। दरअसल बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद हिंदू समाज लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। रैली जय कंपलेक्स से शुरू होकर, काशीराम सर्किल होते हुए पंसारी बाजार, होपसर्कस, बजाजा बाजार होते हुए सुभाष चौक होते हुए जगन्नाथ मंदिर पहुंची।
रैली को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में रैली के आगे पीछे पुलिस जाप्ता तैनात रहा। पुलिस के अधिकारी लवाजमे के साथ पैदल आगे पीछे चल रहे थे। रैली को देखते हुए रोड़ भी डायवर्ट करना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार