पलवल : गोतस्करी के शक में दो युवकों को नहर में फेंकने वाले पांच फर्जी गौ रक्षक काबू

पलवल, 3 मार्च (हि.स.)। पलवल में पुलिस की सीआईए टीम ने गो तस्करी के शक में दो युवकों का अपहरण करके उनको नहर में फेंकने के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नहर में फेंके गए युवकों में से एक अभी तक लापता है। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस कोर्ट में पेश कर इनको पूछताछ व हथियार बरामद करने के लिए रिमांड पर लेगी। घटना 22 फरवरी की रात की है। राजस्थान के श्रीगंगानगर से लखनऊ जा रहे दो युवक दो दुधारू गायों को पिकअप में ले जा रहे थे। रास्ता भटकने पर कथित गोरक्षा दल के सदस्यों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने दोनों युवकों का अपहरण कर मारपीट की। फिर रात में गुरुग्राम के सोहना थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास नहर में फेंक दिया।

ड्राइवर बालकिशन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। लापता परिचालक संदीप की तलाश के लिए एनडीआरएफ की मदद भी ली गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

एसपी चंद्र मोहन के निर्देश पर सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में गुरुग्राम के सांचोली निवासी पवन, नूंह के कालियाका निवासी नरेश, पलवल के पातली गेट निवासी पंकज, जैंदीपुरा मोहल्ला निवासी निखिल और देवराज शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने गो तस्करी के शक में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस वारदात में प्रयुक्त हथियार और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए इन्हें रिमांड पर लेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर