पलवल :  अपहरण कर मारपीट करने वाले तीन काबू

पलवल, 9 जनवरी (हि.स.)। पलवल के गांव स्यारोली से एक युवक से कहासुनी होने के बाद उसका गाड़ी में अपहरण कर मारपीट करने का मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गांव स्यारोली के अनंग सिंह ने आठ जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह चार जनवरी को जैंदापुर गांव से पैदल-पैदल अपने गांव स्यारोली के लिए आ रहा था। रास्ते में गांव की सीमा में एक दुकान के पास स्यारोली गांव निवासी पुष्पेंद्र उर्फ बच्ची, पदम व एक अन्य युवक बैठे हुए थे। वह भी उनके पास पहुंच गया और किसी बात पर उसकी उनसे बहस हो गई। जिसके बाद दोनों में गाली-गलौज होने लगी, तो आरोपी तीनों युवक उसे गाड़ी में बैठा कर जैंदापुर गांव की तरफ लेकर चल दिए और रास्ते में नाले के पास गाड़ी से निकाल कर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे मारने की नीयत से आरोपियों ने उसे जबरन शराब भी पिलाई। जिसके संबंध में गदपुरी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

गदपुरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी धतीर चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान स्यारोली गांव के पुष्पेंद्र उर्फ बच्ची, पदम व प्रवीण के रूप में हुई है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पदम व प्रवीण के खिलाफ अवैध हथियार रखने, मारपीट व छेड़छाड़ के दो अलग-अलग मुकदमे पहले भी दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर