पलवल में बीस हजार रिश्वत लेते महिला एएसआई काबू,विजिलेंस को देख भगाई गाड़ी
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

पलवल, 8 मार्च (हि.स.)। पलवल में विजिलेंस की टीम ने महिला थाना में तैनात एक महिला एएसआई जगवती को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एएसआई ने दहेज उत्पीड़न के केस में आरोपी के परिजनों को केस से बाहर करने के नाम पर ये रिश्वत ली। विजिलेंस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कमरावली गांव का है। यहां सरपंच प्रतिनिधि मनोज बैंसला के मित्र बनवारी लाल के साले रोहताश ने होडल की एक युवती से लव मैरिज की थी। शादी के बाद युवती ने दिसंबर 2024 में रोहताश और उसके परिवार के खिलाफ दहेज का केस दर्ज करा दिया। दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने की जांच महिला थाना की एएसआई जगवती को सौंपी गई। मनोज बैंसला ने रोहताश के परिवार की तरफ से केस की पैरवी शुरू की। जगवती ने रोहताश के परिजनों को केस से बाहर करने के लिए एक लाख रिश्वत की मांग की। 13 फरवरी को यह राशि दे दी गई।
मनोज बैंसला के अनुसार जगवती ने महिला थाना प्रभारी के नाम पर 50 हजार रुपए और मांगे। लगातार रिश्वत की डिमांड से परेशान होकर मनोज ने विजिलेंस में शिकायत कर दी। इस दौरान जगवती को विजिलेंस टीम के आने की भनक लग गई। उसने अपनी कार को अलावलपुर चौक की तरफ दौड़ा दिया। विजिलेंस ने जाल बिछाया और शुक्रवार की रात घेराबंदी कर जगवती को अलावलपुर चौक पर 20 हजार की रिश्वत सहित गिरफ्तार कर लिया। एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। टीम उसको आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ फरीदाबाद ले गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग