गब्बर, बुढल डिवीजन में पंचायती भवन खंडहर में तब्दील, लाखों रुपये बर्बाद
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

जम्मू,, 5 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार के विकास के दावों के बावजूद दूरदराज के गांवों की हालत कुछ और ही हकीकत बयां कर रही है। ऐसा ही एक उदाहरण राजौरी जिले के बुदल डिवीजन के गब्बर गांव में देखने को मिल रहा है जहां एक पंचायती भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है और इस पर खर्च हुए लाखों रुपये व्यर्थ हो गए हैं।
इस महत्वपूर्ण भवन का निर्माण कार्य 2004 में शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रशासन और ग्राम सभाओं के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराना था। लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे अधूरा छोड़ दिया गया। सालों से इस पर कोई काम नहीं हुआ जिससे यह भवन मौसम की मार झेलते हुए जर्जर स्थिति में पहुंच गया है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की उदासीनता पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सरकार की योजनाएं और जमीनी हकीकत के बीच एक बड़ा अंतर साफ दिखाई देता है।
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि दुख होता है यह देखकर कि इतने पैसे खर्च करने के बाद भी यह भवन बेकार पड़ा है। यह हमारे समुदाय के लिए एक केंद्र बन सकता था लेकिन अब यह सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन गया है ।
यह स्थिति जम्मू-कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों में अधूरी पड़ी बुनियादी ढांचे की व्यापक समस्या को उजागर करती है। जरूरी परियोजनाएं अक्सर देरी, अनदेखी और रखरखाव की कमी का शिकार हो जाती हैं जिससे स्थानीय निवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
अब स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए, पंचायती भवन का निर्माण पूरा किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह की परियोजनाएं अधूरी न छोड़ दी जाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता