पानीपत:मेयर व पार्षदों की मतगणना एक साथ होगी, सभी तैयारियां पूरी
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

पानीपत, 11 मार्च (हि.स.)। पानीपत नगर निगम चुनावों की मतगणना 12 मार्च को होगी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि निगम पार्षद व मेयर के चुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
आर्य पीजी कॉलेज में सभी 26 वार्डों की मतों की गणना का कार्य 12 मार्च को निर्धारित समय पर शुरू हो जाएंगी । मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। डीसी ने बताया कि 12 मार्च को मतों की गणना का कार्य निर्धारित समय सुबह 8 बजे से आर्य कालेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रारंभ होगा। 365 बूथों की गणना के लिए 20 टेबलें लगाई गई है। एक टेबल निर्वाचन अधिकारी की अलग से लगाई गई है। मतों की गणना का कार्य बिल्कुल पारदर्शिता तरीके से किया जाएगा।एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि मतों की गणना में 3 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसको लेकर सभी को सूचित किया जा चुका है। सभी को इसके संदर्भ में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। मतों की गणना से पहले रेंडामाइजेशन किया जाएगा। एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 राउंड में मतों की गणना होगी। इस मौके पर सामान्य ऑब्जर्वर के अलावा डयूटी मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहेंगे।जिन अधिकारियों की ड्यूटी मतगणना में लगाई गई उन्हें इसकी सूचना दी जा चुकी है। 26 के 26 वार्डों की गणना का कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा। मेयर व पार्षद की मतों की गणना एक साथ की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा