पानीपत में कृषि विभाग के उपनिदेशक गुलिया ने किया निरीक्षण

पानीपत, 7 अप्रैल (हि.स.)। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला के उपनिदेशक डॉ. प्रदीप गुलिया ने पानीपत खण्ड, समालखा उपमण्डल और बापौली खण्ड में सरसों एवं गेहूं की फसल के कटाई के अंतर्गत चिन्हित खेतों में कटाई के पश्चात प्रयोगों का निरीक्षण किया गया। डॉ. प्रदीप गुलिया ने बताया कि फसल कटाई प्रयोग के तहत फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है। इन प्रयोगों के माध्यम से फसल की उत्पादकता गुणवत्ता और कटाई के समय की स्टीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि उपनिदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा ने बताया कि जिले में उच्च अधिकारियों द्वारा अपनी देखरेख में फसल कटाई पर प्रयोग का निरीक्षण किया जाता है ताकि सरकार को सही आकड़े प्रस्तुत किए जा सके। इन निरीक्षणें का उद्देश्य फसल की कटाई के बाद आकड़ों की सटीकता को सुनिश्चित करना जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सही मुआवजा प्रदान करने में सहायक होते हैं। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के सहायक सांख्यीकी अधिकारी हरबंश सिंह, विषय विशेषज्ञ एग्रो डॉ. अरविन्द, सांख्यीकी सहायक प्रदीप आर्य, ब्लॉक के खण्ड कृषि अधिकारी और बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि म्रगांक दिवेदी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर