21वें थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड पाकर सम्मानित हुए जावेद अख्तर

थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल इस समय चल रहा है। फिल्म 'ब्लैक डॉग' से फेस्टिवल की शानदार शुरुआत हुई। 16 जनवरी तक चलने वाले सात दिवसीय महोत्सव में विभिन्न एशियाई देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी। इस महोत्सव के दौरान प्रशंसकों को कई गुणवत्तापूर्ण कलाकृतियां देखने को मिलेंगी। इस महोत्सव में जावेद अख्तर को सम्मानित किया गया।

एशियन फाउंडेशन, संस्कृति विभाग, महाराष्ट्र सरकार और फिल्मसिटी के सहयोग से आयोजित 21वां थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है। इस मौके पर फेस्टिवल की अध्यक्ष किरण शांताराम, एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस फेस्टिवल में सिनेमा जगत में अहम योगदान देने वाले मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार पद्म भूषण जावेद अख्तर को फेस्टिवल की अध्यक्ष किरण शांताराम ने विशेष पुरस्कार 'एशियन कल्चर' से सम्मानित किया।

पुरस्कार मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि फिल्म उद्योग में लेखकों को उनका उचित सम्मान और पारिश्रमिक मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास महान प्रतिभाओं की खान है और हमें अपनी धरती पर क्षेत्रीय कलाओं को उचित अवसर देकर इसके लिए प्रयासरत रहना चाहिए। हमारी फिल्मों की परंपरा गीत-संगीत है। हालाँकि, मुझे हाल की फिल्मों में गीतों की कमी दिखती है। साउथ फिल्मों में इस परंपरा का सख्ती से पालन किया जाता है। जावेद अख्तर ने राय व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम फिल्मों में गीत-संगीत को महत्व देंगे तो हमारी फिल्म निश्चित तौर पर विश्व स्तर पर मशहूर होगी।

जावेद अख्तर ने अपने गीत, गजल, फिल्म, संगीत और पटकथा के जरिए फिल्म जगत में एक अनोखा मुकाम हासिल किया है। शोले, जंजीर, दीवार जैसी बेहद लोकप्रिय फिल्में लिखने वाले दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने अब तक फैंस को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। गीतकार, पटकथा लेखक और कवि के रूप में भारतीय सिनेमा में उनका अमूल्य योगदान रहा है।

इस महोत्सव का यह 21वां वर्ष है, जिसकी परिकल्पना स्वर्गीय सुधीर नंदगांवकर ने की थी और महोत्सव की अध्यक्ष किरण शांताराम ने विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूरे करेगा और फिल्म प्रेमियों को बेहतरीन देखने का अवसर प्रदान करता रहेगा। 21वें थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल के मौके पर अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने सभी को दुनिया की कई बेहतरीन फिल्में देखने का आनंद लेने की शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर