यमुनानगर: अभिभावकों का बढ़ रहा है सरकारी स्कूलों में रुझान: सुनीता बियाना
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

यमुनानगर, 9 अप्रैल (हि.स.)। सरकारी स्कूल में नामांकन अभियान में तेजी लाने के लिए राजकीय उच्च विद्यालय ससौली के शिक्षकों ने टीमें बनाकर काँसापुर क्षेत्र की कालोनियों में घर-घर जाकर नामांकन के लिए प्रचार किया। शिक्षकों ने टीमें बनाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।
बुधवार को स्कूल इंचार्ज सरिया बियाना ने बताया कि आज टीम में शामिल शिक्षकों ने कालोनियों के घरों में जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करने के लिए प्रेरित किया और कई अभिभावकों ने निजी स्कूलों से हटाकर अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल भी कराया है।
उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अनेक योजनाएं चला रखी है जैसे कि कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए मुफ्त वर्दी,पाठ्य पुस्तकें,स्कूल बैग व स्टेशनरी इत्यादि दी जा रही है। सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता प्राप्त प्रशिक्षित एवं मेहनती शिक्षक हैं। सीसीई के अंतर्गत नियमित मूल्यांकन एवं सेट के माध्यम से अवसर ऐप पर भी परीक्षा ली जाती है। प्रत्येक शनिवार को मनोरंजन दिवस मनाया जाता है,बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाती है। विभिन्न शैक्षणिक यात्राएं कराई जाती है। सभी बच्चों की समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के कक्षा छठी एवं नौवी के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त साइकिल सुविधा दी जाती है। मेधावी विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रकार की छात्रवृत्ति सुविधा है। एस.सी.,बी.सी.ए, बी.पी.एल. बच्चों के लिए मासिक और वार्षिक प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। मिड डे मील योजना के तहत स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन दिया जाता है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की से सहगामी गतिविधियों जिसमें खेल,योग,नृत्य गायन,पेंटिंग इत्यादि को प्रोत्साहन व खेलो इंडिया खेलो स्कूल गेम में शानदार भागेदारी होती है। सरकारी स्कूलों में स्मार्ट कक्षा रूम बने हुए हैं। जिसमें स्मार्ट टीवी लगे हुए हैं और विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग