परीक्षा पे चर्चा का तीसरा एपिसोड :  उपकरण के रूप में उपयोग करें एआई, लेकिन तकनीक से परे जीवन का भी लें आनंद

नई दिल्ली, 13 फ़रवरी (हि.स.)। परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी)-2025 के तीसरे एपिसोड में गुरुवार को टेक्नीकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी और एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग की बुनियादी बातों से परिचित कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण के लिए अपने दैनिक जीवन में एआई को एक उपकरण के रूप उपयोग करने का सुझाव दिया। साथ ही चेताया कि यदि हर चीज के लिए हम उस पर निर्भर हो जाएंगे तो हमारी क्रिएटिविटी प्रभावित होगी। इसलिए तकनीक से परे जीवन का आनंद भी लें।

इस माैके पर टेक्नीकल गुरुजी ने छात्रों को तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग करने काे लेकर मार्गदर्शन किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह उनकी पढ़ाई में बाधा बनने के बजाय उनकी सबसे बड़ी ताकत बने। उन्होंने स्मार्ट स्टडी ऐप्स, डिजिटल नोट्स और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के लाभों पर प्रकाश डाला, जिससे छात्रों को अपनी शैक्षणिक यात्रा में तकनीक को एकीकृत करने में मदद मिली। उन्होंने छात्रों को एआई पर पूरी तरह निर्भर रहने के बजाय इसे एक उपकरण के रूप में उपयोग करने की सलाह दी और उन्हें तकनीक से परे वास्तविक जीवन के अनुभवों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

राधिका गुप्ता ने एआई, डेटा साइंस और कोडिंग के बढ़ते महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे प्रौद्योगिकी की भूमिका का विस्तार जारी रहेगा, जिससे छात्रों के लिए इसे समझना और सही तरीके से उपयोग करना आवश्यक हो जाएगा। एक छात्र के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कैसे एआई को कक्षा की चर्चाओं में शामिल किया जा सकता है ताकि सीखने को अधिक आकर्षक और समृद्ध बनाया जा सके। उन्होंने प्रौद्योगिकी को एक उपकरण के रूप में उपयोग करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह उन्हें नियंत्रित करने के बजाय उनकी सेवा करे।

इस चर्चा के दाैरान दोहा, कतर और कुवैत के छात्रों ने भी एआई अनुप्रयोगों और उनके प्रभाव काे लेकर सवाल पूछे। अतिथियों ने छात्रों को प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के गुर सिखाने के लिए एआई-ट्विस्टेड डंब चारैड्स गेम में भाग लिया। उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की एआई-जनरेटेड छवि बनाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने परीक्षा पे चर्चा जैसे कार्यक्रम की परिकल्पना की है, जिससे छात्रों को अपने विकास के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री की पुस्तक 'द एग्जाम वॉरियर' का भी उल्लेख किया, जिसमें प्रौद्योगिकी को प्रभावी ढंग से अपनाने के लिए मूल्यवान सुझावों पर प्रकाश डाला गया है।

उल्लेखनीय है कि 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के 8वें संस्करण के पहले एपिसोड में नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में देशभर के 36 विद्यार्थियों से बातचीत की थी। इस दाैरान विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री से पोषण और स्वास्थ्य, दबाव पर काबू पाना, खुद को चुनौती देना, नेतृत्व की कला, किताबों से परे– 360 डिग्री विकास, सकारात्मकता की खोज और बहुत कुछ जैसे बहुमूल्य सबक सीखे। इसी क्रम में 12 फरवरी को प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी परीक्षा पे चर्चा के 8वें संस्करण के दूसरे एपिसोड में लगभग 60 छात्रों से बातचीत की। दीपिका ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना कैसे सशक्त हो सकता है और उन्होंने अपने संघर्षों से सीखे गए मूल्यवान सबक के बारे में भी बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर