संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गयी। दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी है।
अडानी रिश्वत और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग उठा रहे विपक्ष ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे और बाद में दिनभर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसी ही स्थिति राज्यसभा की भी रही और कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही पहले 11.45 और बाद में दिनभर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कल संविधान दिवस मनाया जाएगा। अब लोकसभा और राजसभा की कार्यवाही बुधवार, 27 नवंबर को शुरू होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा