हिसार : कार्टून कला समाज का आईना, आम जन मानस को करती जागरूक : मनोज छाबड़ा

हिसार, 10 मार्च (हि.स.)। सुरभि आर्ट गैलरी एवं इंस्टीटयूट में दो दिवसीय कार्टून एवं रेजीन आर्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में हिसार के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट एवं साहित्यकार डॉ. मनोज छाबड़ा ने हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए हुए 45 प्रतिभागियों को प्रसिद्ध नेताओं के कैरीकेचर, कार्टून बनाना सिखाया एवं सरल विधियों द्वारा अनेक प्रकार के अन्य हास्यास्पद कार्टून बनाने सिखाए। उन्होंने बताया कि कार्टून कला समाज का वह आईना है जो समय-समय पर सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने के साथ-साथ जन मानस को जागरूक करता है। कार्यशाला के दूसरे दिन प्रसिद्ध रेजीन आर्टिस्ट कुमारी तनु अग्रवाल एवं डॉ. गीता जांगड़ा ने साेमवार काे प्रतिभागियों को रेजीन के माध्यम से अनेक प्रकार की आकर्षक वस्तुएं बनाना सिखाया। फोटो फ्रेम, दीवार घड़ी, गायत्री मंत्र, गणेश मंत्र, वरमाला संयोजन, समुद्र लहरों के दृश्य आदि निर्मित करने सिखाए। संस्थान की संचालिका कुमारी सुरभि ने बताया कि इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने अत्यंत आकर्षक कलाकृतियां निर्मित करना सीखा है। समापन समारोह के अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार डॉक्टर राजेश जांगड़ा ने सभी प्रतिभागी कलाकारों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर