पानीपत में पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी को दिया जहर,हुई मौत

पानीपत, 15 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के गांव टिटाना में एक 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के बेटे ने अपनी मां की माैत का राज खाेल दिया। मृतका के बेटे ने पुलिस काे बताया कि उसके सामने ही पिता ने चाची जोकि पिता की प्रेमिका है के साथ मिलकर मां की पिटाई की। इसके बाद मां को जबरन जहर पिलाया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मृतका के बेटे ने बताया कि उसके पिता अपने छोटे भाई की पत्नी के प्रेमजाल में फंसे हुए थे और अक्सर उसकी मां के साथ मारपीट करते रहते थे।घटना की रोज भी पिता ने चाची के साथ मिलकर मां की पिटाई की थी और दोनों ने मिलकर मेरी मां को जहर पिलाया। जिससे उसकी मां की मौत हो गई। झज्जर के रहने वाले जोगिंद्र सिंह ने बताया कि 30 वर्षीय मृतक आरती जिसकी शादी करीब 13 साल पहले पानीपत के गांव टिटाना निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। पति के अपनी ही चाची के साथ अवैध संबंध थे। इन्हीं संबंधों के चलते दोनों के बीच बहुत मन मुटाव रहता था। कई बार पंचायत भी हुई। लेकिन दोनों नहीं माने। इस संबंध में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर