सोनीपत में रिश्वत लेते पटवारी का वीडियाे वायरल,पटवारी बोला कागज लिए
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। अभी
भ्रष्ट पटवारियों की एक सूची सुर्खियों में बनी हुई तो एक मामला पटवारी का पैसे पर्स
में रखते हुए का विडियों वायरल हो गया। सोनीपत के एक पटवारी की पैसे लेते की वीडियो
सामने आई है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का दावा है कि जमीन का इंतकाल करवाने के नाम
पटवारी ने उससे दाे हजार रुपये रिश्वत ली। वह वीडियो में पैसे लेता और फिर उन्हें अपने
पर्स में डालते हुए नजर आ रहा है। इससे
पहले जो सूची भ्रष्ट पटवारियों आई थी उसमें इस पटवारी का नाम नहीं है। उस सूची में
सोनीपत से 41 पटवारियों नाम हैं।
खरखौदा
के गांव आंवली निवासी पटवारी धर्मवीर आरोपों को सिरे से नकार दिया। धर्मवीर ने कहा
कि उसने सिर्फ कागज लिए थे। मामला
खरखौदा क्षेत्र के गांव कव्वाली का है। यहां जमीन को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था।
मामले में कोर्ट ने प्रवीण के परिजनों के फेवर में फैसला दे दिया था। जिसके चलते साझा
जमीन परिवार के लोगों ने अलग-अलग खेवट करवा ली थी। इस दौरान कोर्ट ने इंतकाल करने के
निर्देश जारी कर दिए थे, लेकिन पटवारी ने पैसों की खातिर मामले को लटकाए रखा। पटवारी
ने पैसे भी ले लिए, लेकिन इंतकाल नहीं हुआ। इसी दौरान दूसरी पार्टी ने कोर्ट से स्टे
ले लिया। जिसके चलते दोबारा मामला कोर्ट में चला गया।
प्रवीण
के मुताबिक पटवारी ने ज्यादा पैसे की मांग की थी, लेकिन उसके पास उस वक्त केवल 2 हजार
रुपए ही थे। पटवारी ने बाकी के पैसे इंतकाल के रेट अन्य पटवारी से पूछकर देने की बात
कही।
वीडियो में दिखाया गया है कि जमीन
के इंतकाल के नाम पर पटवारी ने 2,000 रुपये रिश्वत ली। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने
दावा किया है कि पटवारी धर्मवीर ने पैसे लेकर उन्हें अपने पर्स में डाल लिया। वीडियो
के सामने आने के बाद मामले की जांच जरूरी हो गई है। प्रशासन और न्यायालय को इस तरह
के मामलों में सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना