60 दिनों में निष्पादित हो पोस्को एक्ट के तहत लंबित मामले : एसपी

रामगढ़, 22 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ जिले में पास्को एक्ट के तहत लंबित मामलों के समीक्षा एसपी अजय कुमार ने की। मंगलवार को एसपी कार्यालय में उन्होंने जिले के तमाम थाना प्रभारी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान महिला लैंगिक अपराध एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित लंबित कांडो की विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। साथ ही कांडों का अनुसंधान त्वरित गति से करते हुये ससमय निष्पादन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। एसपी अजय कुमार के द्वारा लंबित कांडों को लेकर अनुसंधानकर्ता, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी, इंस्पेक्टर और सीडीपीओ को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

एसपी अजय कुमार ने कहा कि पोस्को एक्ट के तहत दर्ज मामलों का निष्पादन 60 दिनों के अंदर करना है। साथ ही पीएसओ पोर्टल पर समय पर अपलोड भी किया जाना है। एसडीपीओ और इंस्पेक्टर को हर सप्ताह लैंगिक अपराध और पास्को एक्ट से जुड़े मामलों की समीक्षा करनी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर