असम में पीएचईडी अस्थायी श्रमिकों का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन

असम, 6 जनवरी (हि.स.)। राज्यभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अस्थायी श्रमिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सदौ असम पीएचइडी अस्थायी श्रमिक कर्मचारी परिषद की ओर से यह प्रदर्शन श्रमिकों के हितों की अनदेखी के खिलाफ आयोजित किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने श्रम कानून के अनुसार न्यूनतम वेतन दिए जाने, यूजर कमेटी और पंचायत विभाग के हस्तक्षेप से मुक्ति, पीएचईडी विभाग द्वारा एंगेजमेंट के स्थान पर स्थायी नियुक्ति (एपॉइंटमेंट) दिए जाने, वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, श्रमिकों की जीवन सुरक्षा और परिवार की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की। इसके अलावा, नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत पुराने श्रमिकों को शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने की भी प्रमुख मांग की गई।

तामुलपुर जिले में भी पीएचईडी अस्थायी श्रमिक कर्मचारी परिषद की ओर से व्यापक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। तामुलपुर उपसंभाग कार्यालय के जलमित्र (अस्थायी कर्मचारी) विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की और पीएचईडी तामुलपुर उपसंभाग कार्यालय के अधिकारियों के माध्यम से उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

पीएचईडी अस्थायी श्रमिकों का यह राज्यव्यापी आंदोलन सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, और सभी की नजरें अब इस पर टिकी हैं कि सरकार श्रमिकों की इन जायज मांगों पर कब तक सकारात्मक कदम उठाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर