प्रधानमंत्री 5 जनवरी को रैपिड रेल के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन की करेंगे शुरुआत 

गाजियाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार, 5 जनवरी को गाजियाबाद आ रहे हैं। वह यहां रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर (दिल्ली) सेक्शन की शुरुआत करेंगे। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उनके कार्यक्रम के मद्देनजर गाजियाबाद यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष कुमार सिंह ने रूट डायवर्जन के मद्देनजर लोगों से 5 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के समापन तक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।

पुलिस द्वारा डायवर्जन प्लान के मुताबिक रविवार सुबह 07 बजे से ही लिंक रोड पर कमर्शियल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रधानमंत्री के शहर में रहने के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से वैशाली मेट्रो स्टेशन तक लिंक रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

रविवार सुबह 07 बजे से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम संपन्न होने तक मोहन नगर से यूपी गेट के बीच लिंक रोड पर कोई कमर्शियल वाहन नहीं चलेगा। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (गोल चक्कर) से मोहन नगर और वजीराबाद रोड पर करन गेट पुलिस चौकी के बीच भी कमर्शियल वाहनों के परिचालन पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा नागद्वार से हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर के बीच भी कामर्शियल वाहन नहीं चलेंगे। यह डायवर्जन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा।

रूट डायवर्जन पर एक नजर

-मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार के मध्य सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

-मोहननगर से यूपी गेट के मध्य समी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

-करनगेट गोल चक्कर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार की ओर सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

-रोटरी गोलचक्कर से नागद्वार होकर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार की ओर सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

-कार्यक्रम के दौरान हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से वैशाली मेट्रो स्टेशन(वाया मोहननगर) के मध्य समी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

जरूरत होने पर इन पर किया जा सकता है सम्पर्क-

यातायात हेल्पलाइन नंबर - 964332904, 0120-2986100

टीआई- मुख्यालय संतोष सिंह चौहान - 7007847097

टीआई- प्रथम- मनोज कुमार सिंह - 813067492

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर