(अपडेट) छत्तीसगढ़ में चार नक्सली ढेर, डीआरजी का जवान बल‍िदान

नारायणपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हाे गए जबकि डीआरजी जवान प्रधान आरक्षक क्रं. 331 सन्नू कारम का बलिदान हो गया। सर्चिग के दौरान जवानों ने मौके से सभी चार नक्सलियों के शव के साथ एके 47, एसएलआर जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।

पुलिस के अनुसार बलिदानी जवान सन्नू कारम एक आत्मसमर्पित नक्सली थे। उन्हाेंने कुछ साल पहले ही नक्सलवादियाें का साथ छोड़ दिया था और पुलिस में भर्ती हुए थे। वे दंतेवाड़ा में पदस्थ थे। आज रविवार दोपहर 2.30 बजे बलिदानी सन्नू कारम के पार्थिव शरीर को ससम्मान पुलिस लाइन कारली जिला दंतेवाड़ा में सलामी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात चार जिले के एक हजार जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके को घेर लिया था। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हुई। इसमें चार नक्सली मारे गए और एक जवान का बलिदान हाे गया। मारे गए नक्सलियाें की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अभियान में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी और एसटीएफ की टीम को भेजा गया था। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं और इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर