विधानसभा सत्र के चलते शिमला में पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

शिमला, 09 मार्च (हि.स.)। विधानसभा के बजट सत्र के चलते शिमला जिले में होने वाली पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की ओर से शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि 10 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के चलते शिमला जिला में निर्धारित तिथियों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कर पाना संभव नहीं होगा। ऐसे में इस परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए प्रदेशभर में अलग-अलग जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में यह परीक्षा पहले ही संपन्न हो चुकी है, जबकि शिमला जिले के लिए यह परीक्षा 11 मार्च से 22 मार्च के बीच भराड़ी ग्राउंड में आयोजित की जानी थी। लेकिन अब विधानसभा सत्र के चलते इसे टाल दिया गया है।
शिमला जिला से करीब 13 हजार उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। ऐसे में अब इन उम्मीदवारों को परीक्षा की अगली तिथि घोषित होने तक इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, अभी तक पुलिस भर्ती के लिए अगली तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बजट सत्र के बाद नई तिथि घोषित की जा सकती है।
पुलिस भर्ती के लिए शिमला पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली थीं। भराड़ी ग्राउंड में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 250 पुलिस जवानों के साथ चार एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती भी की गई थी। लेकिन अब परीक्षा के स्थगित होने के बाद पुलिस विभाग द्वारा उम्मीदवारों को नई तिथि के संबंध में सूचित किया जाएगा।
उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और स्थानीय समाचार पत्रों पर नजर बनाए रखें ताकि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा