हुंडी कारोबारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने 30 घंटे बाद किया उद्भेदन
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
पूर्वी चंपारण,05 फ़रवरी (हि.स.)।घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के निकट बीते सोमवार की सुबह घोड़ासहन बाजार निवासी अजय कुमार समदर्शी उर्फ पुप्पू से हुई 1.15 लाख लूट की घटना का बुधवार को पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में घोड़ासहन थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के बाद अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए घटना कारित करने वाले दो अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर दो पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस एवं लूट के 15 हजार रुपया एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाची बाइक को भी बरामद किया है।इ
सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने पत्रकारो को बताया कि घटना में चार अपराधी संलिप्त थे। जिसमें दो को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने जितना थाना थाना क्षेत्र के झझरा गांव निवासी सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने कस्वा कदमवा गांव निवासी उज्ज्वल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया। दोनों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल,गोली,बाइक को अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है। जबकि लूट का रुपया उन दोनो के पास से बरामद किया गया है।
डीएसपी ने बताया की पकड़े गए बदमाश घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते दो अन्य साथी के नामों का खुलासा किया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वही घोड़ासहन थनाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश उज्ज्वल पूर्व में जेल जा चुका है। छापेमारी टीम में छौड़ादानों इंस्पेक्टर रंजय कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय,अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,पुअनि मधुकर कुमार,प्रतिभा रानी पांडेय,प्रीति कुमारी एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार