फरीदाबाद में तेल की बोतलों से भरा ट्रक पलटा, रोड पर बिखरी बोतलें

फरीदाबाद, 1 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड़ पर शनिवार की सुबह करीब 3 बजे ट्रक के सामने नीलगाय आ जाने से ट्रक पलट गया। ट्रक में हैफेड के सरसों के तेल से भरी बोतल की पेटियां रखी हुई थी। इस हादसे में ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है। तेल की बोतलों से भरा यह ट्रक फरीदाबाद के एनआईटी 5 में एफसीआई के गोदाम में जा रहा था। अनखीर चौकी पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 3 बजे गुरुग्राम से सरकारी सरसों की तेल की बोतल से भरी पेटियों से भरकर एक ट्रक फरीदाबाद आ रहा था। फरीदाबाद में गुरुग्राम रोड़ पर हनुमान मूर्ति से कुछ ही दूरी पर ट्रक के सामने अचानक से नीलगाय आ गई और ड्राइवर ने नीलगाय को देखकर एकदम से ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाते ही ट्रक पलट गया। ट्रक के पलट जाने से उसके अंदर रखी तेल से भरी बोतल पेटियों से निकलकर सडक़ पर बिखर गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर का नाम अनिल है, जो रोहतक का रहने वाला है। इस हादसे में चालक कोई चोट नहीं आई है। यातायात बाधित ना हो इसको लेकर दूसरी गाड़ी बुलाकर तेल से भरी बोतलों की पेटियों को भरकर गोदाम में पहुंचा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर