गुवाहाटी में पुलिस का अभियान: नशा तस्कर, चोर और लापता नाबालिग बरामद

गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में नशा तस्करों, चोरों को गिरफ्तार किया और दो लापता नाबालिगों को बरामद किया।

पुलिस मुख्यालय से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार बशिष्ठ थाना पुलिस ने बालूघाट इलाके में छापेमारी कर सलीम अहमद (32) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 123.46 ग्राम हेरोइन (11 साबुनदानी में), एक स्कूटी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।

वहीं, फाटासिल आमबारी थाना पुलिस ने लक्ष्मण बसुमतारी (35) को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 8.849 किग्रा गांजा बरामद हुआ। इनके अलावा पानबाजार थाना पुलिस ने 2 नंबर रेलवे गेट पर अभियान चलाकर कोसिमुद्दीन (24), रितु बर्मन (29) और जॉन बोर (23) को पकड़ा।

इसी कड़ी में पुलिस ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से दो लापता नाबालिगों को बरामद किया, जो गुरुवार से पानीखाईती से लापता थे। वे केरल में काम की तलाश में जाने की योजना बना रहे थे।

गुवाहाटी पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर