पुलिस ने गांजा की खेती किया नष्ट 

जलपाईगुड़ी, 09 जनवरी (हि. स.)। बानरहाट थाने की पुलिस नेलौकी, मिर्ची और बैंगन के पेड़ों की आड़ में चल रहा गांजे की खेती को नष्ट कर दिया है। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपये की खेती किये गये गांजे को नष्ट कर दिया।

बताया गया है कि बानरहाट पुलिस ने गुरुवार को बानरहाट ब्लॉक के शालबारी-1 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र के पूर्व दुरामारी और केरानीपारा गांवों में अभियान चलाया। इस दौरान लौकी, मिर्ची और बैंगन के पेड़ों की आड़ में गांजे की खेती की गई थी। जिसे काट कर नष्ट कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नष्ट किये गये गांजे की अनुमानित कीमत लाखों रुपये है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर