राेहतक: शराब पीकर हुडदंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

दो दिन के दौरान करीब दो सौ डिटेन किया, चेतावनी करके छोड़ा

शाम सात बजे से रात बारह बजे तक पुलिस की रहेगी पैनी नजर

शराबियों के खिलाफ प्रत्येक थाने में बनाई गई है अलग-अलग टीम, डीएसपी करेंगे निगरानी

रोहतक, 20 मार्च (हि.स.)। जिले में अब शराब पीकर हुडदंग करने वालों की खैर नहीं। प्रत्येक थाना में शराबियों की धरपड़ के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। पुलिस द्वारा चलाएं गए विशेष अभियान के तहत गुरुवार तक दो दिन के अंदर करीब 200 से अधिक शराबियों को डिटेन कर चेतावनी देकर छोड़ा है। पुलिस का मानना है कि अधिकतर अपराध शराब पीने व अन्य नशा करने के बाद ही होते है, इसलिए नशे पर रोकथाम जरुरी है।

सहायक पुलिस अधीक्षक वाईवी आर शशि शेखर ने बताया है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने व हंगामा करने वाले स्थानों को चिन्हित किया गये है। छापेमारी के दौरान इन स्थानों से लोगों को सड़क किनारे, फुटपाथ पर या गाड़ी के अन्दर बैठकर शराब का सेवन करते हुए या हंगामा करते हुये पाये गये। थाना आर्य नगर पुलिस द्वारा 4 व्यक्ति, थाना शहर रोहतक पुलिस द्वारा 5 व्यक्ति, थाना अर्बन एस्टेट पुलिस टीम द्वारा 5 व्यक्ति, थाना सांपला पुलिस टीम द्वारा 3 व्यक्ति, महम पुलिस टीम द्वारा 10, बहु अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा 3 व्यक्ति, लाखनमाजरा पुलिस टीम द्वारा 13 व्यक्ति, सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा 2 व्यक्ति, सदर पुलिस टीम द्वारा 4 व्यक्ति व पुरानी सब्जी मंडी पुलिस टीम द्वारा 10 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन व हंगामा करते हुए काबू किया गया है। जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने व शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर