![](/Content/PostImages/e883ff31af816debf0aea769b46fc24b_1194973489.jpg)
जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने रविवार देर रात होटल मैरियट के डायोनिसस क्लब पर पुलिस ने रेड मारी। यहां युवक-युवतियां क्लब में शराब पार्टी कर रहे थे। रेड के बाद संचालक ने क्लब बंद कर लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस ने क्लब के दो कर्मचारियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को रात एक बजे जानकारी मिली की जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित होटल मैरियट का क्लब रात एक बजे भी चल रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोग शराब पार्टी कर रहे हैं। वहीं जयपुर में रात ग्यारह बजे तक ही क्लब चालू रखा जा सकता है। पुलिस कंट्रोल रूम ने जानकारी रात को गश्त कर रही जवाहर सर्किल पुलिस को दी। इस पर पुलिस के साथ होटल के डायोनिसस क्लब पहुंची। पुलिस ने क्लब में साउंड बंद करवाया। क्लब को संचालित करने वाले दो युवक और शराब पार्टी कर रहे छह लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया और साथ ही क्लब को सीज कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश