कोकराझार में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय शिविर का आयोजन
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/98ceb3574a6f690161a1b4e383582dbe_1402965511.jpg)
कोकराझार (असम), 07 फरवरी (हि.स.)। भारत में क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, कोकराझार जिले में आज टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार के 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य के अनुरूप, इस पहल का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, सामुदायिक भागीदारी को सशक्त बनाना और इस बीमारी से लड़ने के लिए समन्वित प्रयासों को मजबूत करना था।
इस कार्यक्रम के तहत, व्यक्तियों और संगठनों को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत किया गया, जिन्होंने टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी ली।
कोकराझार की उपायुक्त मासंदा एम. पार्टिन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और टीबी रोगियों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध निक्षय मित्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर, उपायुक्त ने एनटीपीसी, बंगाईगांव और आईओसीएल बंगाईगांव रिफाइनरी का विशेष रूप से धन्यवाद किया, जिन्होंने कोकराझार जिले के 450 टीबी रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
कोकराझार में आयोजित निक्षय शिविर स्वास्थ्य पेशेवरों, सामुदायिक नेताओं, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है, जहां वे सहयोग कर सकते हैं और भारत को टीबी मुक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा