सिरसा: पुलिस ने पशु चारे वाले कमरे से बरामद किया चूरापोस्त, आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

सिरसा, 6 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने जिला के गांव नेजियाखेड़ा से एक व्यक्ति को करीब एक लाख रुपये का साढ़े 16 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिफ्तार किया है। सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने रविवार को बताया कि सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सहदेव उर्फ साहिल के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि सीआईए पुलिस चोपटा क्षेत्र में गश्त पर थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव नेजिया खेड़ा में सहदेव अपन घर पर डोडा चूरापोस्त बेचने का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर घर में बने पशु चारे के मकान की तलाशी ली तो भूसे के अंदर प्लास्टिक का कट्टे मिले जिनमें चूरापोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने चूरापोस्त बरामद करते हुए आरोपी सहदेव को गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar