सोपोर में पुलिस ने अवैध लकड़ी बरामद की, मामला दर्ज

सोपोर, 21 फ़रवरी, हि. स.। सोपोर में पुलिस ने पुलिस स्टेशन डांगीवाचा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांव लैसर रफियाबाद से अवैध लकड़ी की खेप बरामद की।

अवैध लकड़ी की खेप के बारे में विशेष सूचना मिलने पर पुलिस स्टेशन डांगीवाचा और पुलिस पोस्ट वाटरगाम की पुलिस पार्टी ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक विशेष स्थान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस पार्टी ने मौके से कुल 12.59 वर्ग फीट अवैध लकड़ी बरामद की। अपराध में शामिल आरोपी की पहचान नजीर अहमद राथर पुत्र मोहम्मद सादिक राथर निवासी लैसर रफियाबाद के रूप में हुई है।

तदनुसार, पुलिस स्टेशन डांगीवाचा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 14/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने लोगों से अपराध के खिलाफ लड़ाई में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया। गैरकानूनी गतिविधियों या सामाजिक बुराइयों से संबंधित कोई भी जानकारी निकटतम पुलिस स्टेशन या 112 पर कॉल करके साझा की जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर