जींद : विदेश भेजने के नाम पर हड़पे 13.74 लाख

जींद, 16 फ़रवरी (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने तीन युवकों को विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख 74 हजार रुपये की राशि ठगने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

लोको कालोनी निवासी पवन कुमार, गांव अमरहेड़ी निवासी अर्जुन, चंद्रलोक कालोनी निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीनों बेरोजगार हंै। उनका संर्पक दया बस्ती निवासी प्रवीण तथा अमरहेड़ी निवासी दीपक से हुआ। प्रवीण ने बताया कि वह युवकों का विदेश भेजने का कार्य करत हं। उन्होंने पटियाला चौक पर अपना कार्यालय भी खोला हुआ है। वहीं पर दीपक से बातचीत हुई। दोनों ने बताया कि उन्हें वर्क वीजा पर साउथ कोरिया भेज देंगे। वहां पर लाखों में कमाई होगी। जिसकी एवज में प्रत्येक से साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की गई।

उन्होंने अपने दस्तावेज तैयार कर आरोपितों को दे दिए। तीनों पीडि़त आरोपितों को 12 सितंबर 2024 तक 13 लाख 74 हजार रुपये दे चुके थे। जिसके बाद आरोपित उन्हें थाईलैंड ले गए। जहां पर आरोपितों ने उनके पासपोर्ट, वीजा अपने कब्जे में ले लिए और ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। काफी दिनों तक थाईलैंड रखने के बाद उन्हें साउथ कोरिया भेजने की बजाय वापस देश भेज दिया। शुरु में आरोपित उन्हें रुपये लौटाने की बता कहते रहे। बाद में रुपये लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने तीनों युवकों की शिकायत पर आरोपित प्रवीण तथा दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी इमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर