जींद: अमेरिका भेजने के नाम पर 37 लाख की छगी

जींद, 16 नवंबर (हि.स.)। अलेवा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अमेरिका भेजने के नाम पर साढ़े 37 लाख रुपये की राशि ठगने पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

शनिवार को गांव खांडा निवासी ज्योति ने अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति प्रदीप शर्मा को अमेरीका भेजने के नाम पर खांडा निवासी रोशन ने 40 लाख रुपये की डिमांड की थ। ज्योति ने आरोप लगाया कि रोशन उसके पति को अपने जाल मे फंसा कर अरुण, गांव सिद्धपुरा निवासी वेदप्रकाश व उसकी पत्नी और बुटाना निवासी अमित से मिलवाता रहा। पांच सितंबर 2023 को रोशन उसके पति को अपने साथ विदेश भेजने के नाम पर ले गया था। इसके बाद से आरोपितों ने न तो उसके पति को अमेरिका भिजवाया और उसके पूछने पर गुमराह कर रहे हैं। महिला ने कहा कि जब उसके पति के साथ फोन पर बात होती है तो वह कहता कि आरोपितों ने उसे साजिश के तहत दुबई भेज रखा है। यहां उसको बंधक बना रखा है। वहीं रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जांच अधिकारी एएसआई जयबीर ने कहा कि पुलिस ने पंाच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर