
सोलन, 10 मार्च (हि.स.)। पुलिस थाना सदर की टीम ने सोमवार सुबह जीरो प्वाईंट ओच्छघाट में नाकाबन्दी के दौरान एक अल्टो कार से 361 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान 40 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र स्व. रमेश कुमार निवासी गांव डुमैहर तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी की कार अल्टो (नं. एच.पी.-09ए-4811) जब्त कर ली है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा