पंजाब में 16 तहसीलदार निलंबित, 58 तहसीलदार और 177 नायब तहसीलदार का तबादला

चंडीगढ़, 5 मार्च (हि.स.)। पंजाब में राजस्व विभाग के अधिकारियों की हड़ताल के बीच सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 तहसीलदारों को निलंबित कर दिया है जबकि 235 राजस्व अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 58 तहसीलदार तथा 177 नायब तहसीलदार शामिल हैं। सरकार ने सभी का तबादला दूर दराज के इलाकों में किया है।

पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों को रिश्वत के आरोप में पकड़े जाने के बाद यह विवाद बढ़ा हुआ है। विजिलेंस की कार्रवाई का विरोध करते हुए राज्य के तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारी शुक्रवार तक सामूहिक अवकाश पर हैं। इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को खुद प्रदेश की कई तहसीलों का दौरा करके वैकल्पिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री मान ने सामूहिक अवकाश पर गए अधिकारियों को मंगलवार शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर लौटने की चेतावनी दी थी। यह समयावधि पूरी होते ही सरकार एक्शन में आ गई है।

सरकार ने बुधवार को कई अधिकारी निलंबित कर दिए और बड़ी संख्या में तबादले कर दिए। कई अधिकारियों का तबादला 200 से 250 किलोमीटर तक किया गया है। 100 किलोमीटर से कम किसी को नहीं रखा गया है। सरकार किसी भी स्तर पर अपने फैसले से पीछे हटने के मूड में नहीं है। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि किसी को भी ब्लैकमेल करने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। वहीं, प्रबंधकीय स्तर पर यह फैसला लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर