सिरसा: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: एसपी

सिरसा, 25 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने शुक्रवार को कहा है कि धर्म अथवा किसी अन्य गतिविधियों के माध्यम से समाज में घृणा व अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि कुछ लोग धर्म अथवा किसी अन्य गतिविधियों की आड़ में अनावश्यक बयानबाजी कर समाज के लोगों को भ्रमित करते हैं, ऐसे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। एसपी ने कहा कि कुछ लोग व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट पर लोग आमजन को गुमराह करते हैं, इसलिए ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करें।

उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय रहें तथा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें ताकि सामाज के सभी लोगों का आपसी भाईचारा कायम रहे। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी युट्यूब, फेसबुक, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम इत्यादि पर साइबर हेल्प डेस्क की मदद से पैनी नजर रखें तथा धर्म अथवा किसी अन्य विषय को लेकर उसकी आड़ में झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर समाज में भ्रम तथा दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें।

एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर धर्म अथवा अन्य किसी विषय की आड़ में फर्जी खबरें डालकर व अफवाहें फैला कर समाज का माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी तथा उन्हें भी जेल जाना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैला कर समाज में सांप्रदायिक दंगे, भ्रम, घृणा, दहशत और दुश्मनी फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठी और बेबुनियाद खबरें तथा अफवाह फैलाने से समाज में अशांति, संप्रदायिकता व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, जोकि अपराध की श्रेणी में आता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर