चुनार में पोस्टमार्टम हाउस बंद, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने सीएम योगी को लिखा पत्र

मीरजापुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। चुनार क्षेत्र में पोस्टमार्टम हाउस बंद होने के मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। सीएमओ के पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस को फिर से चालू कराने की मांग की है।

सीएमओ द्वारा संसाधनों की कमी का हवाला देकर पोस्टमार्टम हाउस बंद कर दिया गया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह क्षेत्र पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी की बहुलता वाला है, और दुर्घटनाओं के मामले में पोस्टमार्टम के लिए यह पोस्टमार्टम हाउस ही एकमात्र सहारा है।

मंत्री ने कहा कि इसके बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आग्रह किया कि संसाधनों की पूर्ति कर चुनार क्षेत्र का पोस्टमार्टम हाउस तत्काल चालू किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर