प्रतीक बब्बर की पत्नी ने शादी में बब्बर परिवार को न बुलाने पर तोड़ी चुप्पी

अभिनेता प्रतीक बब्बर ने शुक्रवार वैलेंटाइन डे के दिन दूसरी शादी कर ली। उन्होंने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के मुंबई स्थित घर पर अपनी प्रेमिका प्रिया बनर्जी के साथ विवाह बंधन में बंध गए। प्रिया बनर्जी का परिवार और स्मिता पाटिल का परिवार शादी में मौजूद थे। इस शादी में बब्बर परिवार को आमंत्रित नहीं किया गया था। प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने भी इस पर नाराजगी जताई थी। अब प्रतीक की पत्नी प्रिया बनर्जी ने शादी में बब्बर परिवार को न बुलाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

प्रिया बनर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, “हमारी शादी का दिन बिल्कुल वैसा ही था जैसा हमने शादी करने का सपना देखा था। यह दिन बहुत खास और निजी था। उस दिन, वे लोग जिन्हें हम सबसे अधिक प्यार करते हैं, एक ही छत के नीचे थे। हमारी शादी रॉक क्लिफ में हुई, यह प्रतीक की मां का घर है, वहां शादी करना सबसे खास बात है। उन्होंने यह घर प्रतीक के लिए खरीदा था, ताकि वह उसके साथ रह सके, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। हमें ऐसा लगता है कि यह उनकी ओर से हमें दिया गया उपहार है, वे चाहते थे कि हमारी शादी इसी घर में हो और हमने वही किया।

प्रतीक के पिता वरिष्ठ अभिनेता और राजनीतिक नेता राज बब्बर और बब्बर परिवार शादी में मौजूद नहीं थे। प्रिया बनर्जी ने इस पर टिप्पणी की है। शादी के फंक्शन में कोई भी फैमिली मेंबर गायब नहीं था। मुझे नहीं पता कि फैमिली मेंबर्स के शादी में शामिल ना होने की अफवाहें क्यों फैल रही हैं। हमारी फैमिली और प्रतीक की चाची, जिन्होंने उन्हें पाला उनके नाना-नानी सभी लोग मौजूद थे। हमारी फैमिली से कोई भी अनुपस्थित नहीं था।

प्रतीक बब्बर, अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं। स्मिता के निधन के बाद, उनका पालन-पोषण उनके मामा-नानी ने किया। प्रतीक की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी अरेंज मैरिज सान्या सागर से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद सान्या ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर