
प्रयागराज,20 मार्च (हि.स.)। कोरांव थाना क्षेत्र के कोसफरा खुर्द गांव में गुरुवार को घर से लापता हुए बच्चे का शव तालाब में उतराता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया बच्चे की मृत्यु का कारण डूबना प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि कोरांव के कोसफरा खुर्द निवासी साहिब 11 वर्ष पुत्र बबलू बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे निकला और गायब हो गया था। गुरुवार को उसका शव तालाब में उतराता पाया गया। जबकि परिवार के लोग गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने पर पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकलवाया और परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर विधिक कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से होना प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार के लोगों ने बताया कि वह गोस्वामी तुलसीदास कृषक इंटर कॉलेज कोरांव में कक्षा 6 का छात्र था। वह बुधवार को घर से 11 बजे कहीं जाने के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। जिसके बाद से परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल