प्रयागराज: युवक की हत्या मामले में छह गिरफ्तार

प्रयागराज, 23 अप्रैल (हि.स.)। झूंसी थाने की पुलिस टीम ने हत्या मामले में फरार चल रहे 6 लोगों को गंगा नदी शास्त्री पुल के पूर्वी क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि झूंसी पुलिस टीम ने हत्या मामले में झूंसी थाना क्षेत्र के कोहना निवासी रवि निषाद पुत्र रामचन्द्र निषाद, पड़ोसी दत्तू उर्फ योगेश निषाद पुत्र लालजी निषाद, कुटेश निषाद पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल, महरा उर्फ सुनील निषाद पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल, मंगल निषाद पुत्र दुर्गा भगत, झूंसी के हवेलिया पसियान टोला निवासी प्रदीप पासी पुत्र लव कुश पासी को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।

उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल को विष्णु तिवारी 28 वर्ष की हत्या कर दी गई थी। इस सम्बंध में मृतक के भाई प्रशांत तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त सभी लोगों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। जहां से सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर