प्रयागराज में गांजा तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल एवं 14 किलो से अधिक गांजा बरामद
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। शंकरगढ़ थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को गांजा की तस्करी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 14 किलो 150 ग्राम गांजा एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के मोती नगर निवासी इलसाद पुत्र अन्सार अहमद है। पूछताछ में अभियुक्त इलसाद ने बताया कि मैं मध्य प्रदेश से दो पहिया वाहन पर बोरे में गांजा रखकर लेकर चित्रकूट जा रहा था तभी पकड़ लिया गया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल