गोरखपुर को हराकर प्रयागराज ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी

-गोरखपुर की वॉलीबाल टीम बनी उपविजेता-तीन दिवसीय स्व.हरीराम सिंह स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रयागराज, 10 फरवरी (हि.स.)। जनपद के उपरौध क्लब कोसड़ा खुर्द के सौजन्य से मांडा महोत्सव के अवसर पर स्व.हरी राम सिंह की स्मृति में हाटा पावर हाउस के खेल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई। फाइनल मैच में मुकाबला प्रयागराज और गोरखपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें प्रयागराज की टीम विजेता बनकर प्रतियोगिता की ट्राफी पर कब्जा कर लिया और गोरखपुर की टीम उपविजेता रही।

प्रयागराज की टीम ने गोरखपुर की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले के साथ 23-25, 25-22 व 25-20 अंकों से हराकर स्व.हरी राम सिंह स्मृति वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली। प्रतियोगिता में प्रयागराज की विजेता टीम के खिलाड़ी विवेक शुक्ला को मैन ऑफ द मैच मिला।

इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल के प्रथम मैच में प्रयागराज की टीम ने आजमगढ़ की टीम को 24-26, 25-19 व 25-22 अंकों से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में गोरखपुर की टीम ने प्रतापगढ़ की टीम को 25-21 व 25-19 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

फाइनल मैच प्रारम्भ होने से पूर्व जिला वालीबाल संघ, प्रयागराज के महासचिव आर.पी. शुक्ला ने मुख्य अतिथि अशोक सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मांडा के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों व निर्णायकों से परिचय प्राप्त किया। मैचों का संचालन निर्णायक मुकेश शुक्ला, संतोष भास्कर, कुंवर बहादुर सिंह व धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अशोक सिंह द्वारा विजेता टीम प्रयागराज को पन्द्रह हजार रुपये की नकद धनराशि व ट्राफी तथा उपविजेता टीम गोरखपुर को ग्यारह हजार रुपये की नकद धनराशि व ट्रॉफी प्रदान किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर