बांदा जिले के मौनी बाबा धाम में विशाल भंडारा की तैयारी शुरू
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
बांदा, 19 नवंबर (हि.स.)। मौनी बाबा धाम में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी 15, 16, 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भंडारे की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। विशाल भंडारा की तैयारियों को लेकर श्रमदानी कार्यप्रभारियो की आवश्यक बैठक में कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक में पूड़ी कड़ाही, रसद आपूर्ति, पूड़ी भण्डार कक्ष, आटा मड़ाई, आलू धुलाई, आलू कटाई, प्रसाद आपूर्ति, प्रसाद वितरण, पेयजल, बिजली, टेंट, साउंड सर्विस, संत सेवा, पत्तल सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, मेला, प्रदर्शनी सहित प्रवेश तथा निकास द्वार सुरक्षा में लगे श्रमदानी कार्यप्रभारियों की समीक्षा करते हुए उनसे संबंधित विषयों की जानकारी ली गई। अगली बैठक 5 दिसम्बर को मौनीबाबा धाम में प्रात: 10 बजे बुलाई गई है। तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। बैठक के बाद समिति के सदस्यों द्वारा भंडारा, मेला प्रदर्शनी परिसर, रामलीला मैदान, मधुवन सहित श्रमदानियों के आवासों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में बच्चा सिंह काजीटोला, आनंद स्वरूप द्विवेदी, राजाबाबू सिंह, ज्ञान सिंह, रविप्रकाश सिंह, दिवाकर मिश्रा तिंदवारा, कमल सिंह यादव, अरूण सिंह पटेल, महानरायण शुक्ला, मनोज सिंह पवार भदवारी, मुन्ना तिवारी, अरविंद कसौधन, शिवाकांत द्विवेदी, अर्जुन सिंह बगेहटा, आदित्य तिवारी, सुरेश करवरिया, रतन बाबा आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह