महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां, पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
—बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग, विस्तार कार्यों का अवलोकन
वाराणसी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। महाकुंभ मेला 2025 में प्रयागराज संगम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगमता काे लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव और संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। महाप्रंबधक ने बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेजर ब्रिज सं-111 का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया और प्रयागराज रामबाग एवं झूँसी स्टेशनों पर चल रहे यात्री सुविधा विस्तार कार्यों को भी देखा। महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने महाकुंभ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झूँसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कुम्भ मेले की तैयारियों के मद्देनजर इन स्टेशनों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने बनारस से प्रयागराज रामबाग रेल खंड की संरक्षा, गति और परिचालनिक व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। उनका अगला पड़ाव झूँसी स्टेशन था, जहां उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकंड एंट्री गेट, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, बाउंड्री वाल, हाई मास्ट लाइट, अस्थाई शौचालय, और अप्रोच सड़कों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्टेशन भवन, फुटओवर ब्रिज और प्लेटफार्म पर चल रहे अन्य निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। महाप्रबंधक ने पैनल रूम का भी निरीक्षण किया और कुम्भ मेला के दौरान यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्थाओं और इनके चिन्हित स्थलों की भी जांच की।
महाप्रबंधक ने प्रयागराज रामबाग स्टेशन का निरीक्षण किया और मेला यात्रियों के लिए बनाए जा रहे यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, अस्थाई फ़ूड और वाटर वेंडिंग स्टॉल, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग, अस्थाई प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, आरसीसी बेंच, पैदल ऊपरी पुल, अस्थाई प्रतीक्षालय, सीसीटीवी सर्विलांस, चारदीवारी और भीड़ प्रबंधन के लिए बनाए जा रहे नियंत्रण कक्ष का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद महाप्रबंधक ने झूँसी-दारागंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे मेजर रेल ब्रिज सं-111 का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया।
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियरों के साथ पुल की प्रगति की समीक्षा की। वर्तमान में इस पुल का निर्माण डबल लाइन सबस्ट्रक्चर और सुपरस्ट्रक्चर के लिए स्वीकृत है। झूँसी-दारागंज खंड में पुल का 24 गुणे 76.2 मीटर स्पान अब लगभग पूरा हो गया है। बनारस से झूँसी तक 111.37 किलोमीटर का दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य, जो प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज (2.22 किमी) तक है, 21 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार झूँसी-प्रयागराज रामबाग सेक्शन में मेजर ब्रिज के साथ 5.404 किमी रेल खंड का उद्घाटन 15 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। इस उद्घाटन के बाद यह पूरा रेल खंड दोहरीकृत हो जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी